Prime Minister’s Office of India

07/24/2025 | Press release | Distributed by Public on 07/24/2025 06:47

PM’s remarks during meeting with UK PM Keir Starmer

PM's remarks during meeting with UK PM Keir Starmer

24 Jul, 2025
[Link]

PM's remarks during meeting with UK PM Keir Starmer

[Link]

Excellency,

मैं हृदय से आपका बहुत-बहुत आभारी हूँ इस स्वागत के लिए, भव्य सम्मान के लिए और चेकर्स में आज एक नया इतिहास रचने हम जा रहे हैं। और भारत और UK मिलकर के एक नए इतिहास की नींव डाल रहे हैं।

Excellency,

इस एक वर्ष में हमें तीसरी बार मिलने का मौका मिला है। ये अपने आप में, मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। और UK और भारत, हम एक प्रकार से नेचुरल पार्टनर हैं। आज हमारे संबंधों का एक ऐतिहासिक दिन है। आज हम दोनों देश मिलकर के पारस्परिक लाभकारी FTA और Double Contribution Convention इसको संपन्न करने जा रहे हैं। ये अपने आप में भारत और UK, भावी पीढ़ी के लिए एक बहुत मजबूत रास्ता तैयार कर रहा है। व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ये एक नया अध्याय जुड़ रहा है। हमारे किसान, हमारे MSMEs, हमारे युवा, मैं समझता हूं उनके लिए अनेक नए अवसर पैदा होंगे। इतना ही नहीं, 21वीं सदी, ये Technology Driven सदी है। ऐसे में भारत और UK के युवा, उसमें भी स्किल्ड युवा, ये मिलकर के एक नए विश्व के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देंगे। 21वीं सदी की टेक्नोलॉजी नित्य-नूतन इनोवेशन की अपेक्षा करती है। जब UK और भारत के स्किल्ड युवा, उनका दिमाग, उनका हुनर जुड़ जाता है, तो विश्व के लिए एक बहुत बड़ी विकास की गारंटी प्रोवाइड करता है। इससे रोजगार बढ़ेगा, एक प्रकार से स्किल्ड मोबिलिटी को बल मिलेगा। और मैं समझता हूं कि 'Vision 2035' उसको हमारी जो एक Comprehensive Strategic Partnership है, उसको नई गति मिलेगी, नई ऊर्जा मिलेगी।

Excellency,

मैं फिर एक बार आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस शानदार शुरुआत में भारत और UK की एक भागीदारी को मजबूती देने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। मैं आपका बहुत अभिनंदन करता हूं।

Sharing my remarks during meeting with PM @Keir_Starmer. https://t.co/jyXL19kGgk- Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
Prime Minister’s Office of India published this content on July 24, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on July 24, 2025 at 12:47 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]