Prime Minister’s Office of India

12/06/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/07/2025 03:02

प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट की झलकियां साझा की

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट की झलकियां साझा की

प्रविष्टि तिथि: 06 DEC 2025 10:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट की झलकियां साझा की हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा;

"नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के फोटो कॉम्पिटिशन के विजेताओं ने जो अद्भुत प्रतिभा दिखाई है, वो हर किसी को प्रेरित करने वाली है।

#HTLS2025"

नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के फोटो कॉम्पिटिशन के विजेताओं ने जो अद्भुत प्रतिभा दिखाई है, वो हर किसी को प्रेरित करने वाली है।#HTLS2025 pic.twitter.com/ucPQp2tRea

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"आज का भारत खुद भी ट्रांसफॉर्म हो रहा है और आने वाले कल को भी ट्रांसफॉर्म कर रहा है। यही वजह है कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बीच भी भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

#HTLS2025"

आज का भारत खुद भी ट्रांसफॉर्म हो रहा है और आने वाले कल को भी ट्रांसफॉर्म कर रहा है। यही वजह है कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बीच भी भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।#HTLS2025 pic.twitter.com/7gogy7x9fz

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"भारत आज दशकों तक Untapped रहे अपने पोटेंशियल को Tap करने के विजन के साथ काम कर रहा है, जिससे देश का कायाकल्प होना तय है।

#HTLS2025"

भारत आज दशकों तक Untapped रहे अपने पोटेंशियल को Tap करने के विजन के साथ काम कर रहा है, जिससे देश का कायाकल्प होना तय है। #HTLS2025 pic.twitter.com/T6wsOnWCaC

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"आज राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि नेशनल गोल्स को देखते हुए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। इसलिए देश का हर सेक्टर बेहतर कर रहा है।

#HTLS2025"

आज राजनीतिक स्वार्थ नहीं, बल्कि नेशनल गोल्स को देखते हुए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। इसलिए देश का हर सेक्टर बेहतर कर रहा है।#HTLS2025 pic.twitter.com/Tkd0pjKSea

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"आज जब भारत की ग्रोथ तेज है, तब इसे कोई हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं कहता। ये गुलामी की मानसिकता का प्रतिबिंब ही था कि कभी भारत की कमजोर इकोनॉमिक ग्रोथ को हमारी आस्था तक से जोड़ा गया, फिर भी तथाकथित बुद्धिजीवियों को उसमें सांप्रदायिकता नजर नहीं आई।

#HTLS2025"

आज जब भारत की ग्रोथ तेज है, तब इसे कोई हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं कहता। ये गुलामी की मानसिकता का प्रतिबिंब ही था कि कभी भारत की कमजोर इकोनॉमिक ग्रोथ को हमारी आस्था तक से जोड़ा गया, फिर भी तथाकथित बुद्धिजीवियों को उसमें सांप्रदायिकता नजर नहीं आई।#HTLS2025 pic.twitter.com/f30Ds2ox3Q

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"मैकाले की जिस नीति ने भारत में मानसिक गुलामी के बीज बोए थे, उसे आने वाले 10 वर्षों में हमें पूरी तरह से समाप्त करना है। इसको लेकर 140 करोड़ देशवासियों से मेरी यह विनती...

#HTLS2025"

मैकाले की जिस नीति ने भारत में मानसिक गुलामी के बीज बोए थे, उसे आने वाले 10 वर्षों में हमें पूरी तरह से समाप्त करना है। इसको लेकर 140 करोड़ देशवासियों से मेरी यह विनती...#HTLS2025 pic.twitter.com/ssRws3BW4m

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसे मिशन अगर 4-5दशक पहले शुरू हुए होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और होती!

#HTLS2025"

मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसे मिशन अगर 4-5 दशक पहले शुरू हुए होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और होती!#HTLS2025 pic.twitter.com/bj8OpVqghH

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

"आज की हमारी योजनाएं देश के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करने की कितनी ताकत रखती हैं, उसे मेरी काशी के एक उदाहरण से समझा जा सकता है। यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ना सिर्फ लोगों के करोड़ों रुपये बच रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत मददगार साबित हो रही है।

#HTLS2025"

आज की हमारी योजनाएं देश के भविष्य को ट्रांसफॉर्म करने की कितनी ताकत रखती हैं, उसे मेरी काशी के एक उदाहरण से समझा जा सकता है। यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ना सिर्फ लोगों के करोड़ों रुपये बच रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत मददगार साबित हो रही है।… pic.twitter.com/EZJljMA93K

- Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025

***

पीके/केसी/पीपी/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2199993) आगंतुक पटल : 3
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Kannada
Prime Minister’s Office of India published this content on December 06, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 07, 2025 at 09:02 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]