Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

12/17/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/17/2025 03:06

आधार कार्ड धारकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए गए

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

आधार कार्ड धारकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए गए


आधार कार्ड धारकों के डेटा का यूआईडीएआई डेटाबेस से अब तक कोई उल्लंघन नहीं हुआ

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 12:53PM by PIB Delhi

आधार विश्व की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली है, जिसके करीब 134करोड़ सक्रिय आधार धारक हैं। इस पर 16,000करोड़ से अधिक प्रमाणीकरण लेनदेन पूरे किए जा चुके हैं।

आधार जारी करने के लिए अधिकृत संस्था, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार संख्या धारकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं।

  • इसने अपने डेटाबेस की सुरक्षा के लिए गहन सुरक्षा के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है और अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए इसकी निरंतर समीक्षा/ऑडिट भी किया जाता है।
  • यह डेटा के संचरण और भंडारण के दौरान सुरक्षा के लिए उन्नत एन्क्रिप्शन तकनीकों का इस्तेमाल करता है।
  • यूआईडीएआईकी सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को एसटीक्यूसी द्वारा ISO 27001:2022प्रमाणित किया गया है। यूआईडीएआईको ISO/IEC 27701:2019 (गोपनीयता सूचना प्रबंधन प्रणाली) का भी प्रमाणन प्राप्त है।
  • इसके अलावा, यूआईडीएआईको एक संरक्षित प्रणाली भी घोषित किया गया है और इसलिए राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र (एनसीआईआईपीसी) इसकी साइबर सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने के लिए लगातार सुरक्षा सलाह प्रदान करता है।

आधारप्रणाली के लिए शासन, जोखिम, अनुपालन और प्रदर्शन (जीआरसीपी) ढांचा तैयार करने और इसके अनुपालन की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र लेखापरीक्षा एजेंसी भी नियुक्त की गई है।

यह एजेंसी यूआईडीएआई एप्लिकेशन का लगातार साइबर सुरक्षा ऑडिट करती है, जिसमें स्टैटिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग (एसएएसटी) और डायनेमिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग (डीएएसटी) शामिल हैं।

अब तक, यूआईडीएआई डेटाबेस से आधार कार्ड धारकों के डेटा में कोई सेंधमारी नहीं हुई है।

यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने 17.12.2025 को लोकसभा में दी।

पीके/केसी/एनएस


(रिलीज़ आईडी: 2205144) आगंतुक पटल : 10
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on December 17, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 17, 2025 at 09:06 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]