Prime Minister’s Office of India

11/18/2025 | Press release | Distributed by Public on 11/18/2025 00:26

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए अपने भाषण की कुछ झलकियां साझा कीं

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए अपने भाषण की कुछ झलकियां साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 18 NOV 2025 9:15AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए अपने भाषण की कुछ झलकियां साझा की हैं।

एक अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

"श्री रामनाथ गोयनका जी के लिए, राष्ट्र सर्वोपरि था। वे सही और सत्य के साथ खड़े रहे। उन्होंने कर्तव्य को भी सर्वोपरि रखा।"

For Shri Ramnath Goenka Ji, it was always nation first. He stood with what was right and true. He also placed duty above everything else. pic.twitter.com/3qvSinWsY3

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

"जब ज्‍यादा लोग लोकतंत्र में हिस्सा लेते हैं तो यह और मजबूत होता है। हाल ही में हुए बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, और महिलाओं की भारी संख्या ने इसे और भी खास बना दिया।"

Democracy becomes stronger when more people participate. The recent Bihar election witnessed a record high turnout, made even more special by the high women turnout. pic.twitter.com/dKzl8d9IcJ

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

भारत के विकास मॉडल को विश्व के लिए आशा के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।

India's growth model is seen as a model of hope for the world. pic.twitter.com/pD5soEUwLd

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

चुनाव जीतने के लिए, किसी को चौबीसों घंटे चुनावी मोड में रहने की जरूरत नहीं है। आपको 'भावनात्मक मोड' में रहना होगा और लोगों की जरूरतों को समझना होगा।

To win polls, one doesn't have to be in 24/7 election mode. One has to be in 'emotional mode' and understand the needs of the people. pic.twitter.com/NWWBiVTAcJ

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

"माओवाद का प्रभाव कम हो रहा है। और यह भारत के विकास के लिए बहुत अच्छी बात है।"

The influence of Maoism is shrinking. And, that is great for India's development. pic.twitter.com/fAmpHPvhGr

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

"आइये, हम सामूहिक रूप से उस औपनिवेशिक मानसिकता से खुद को मुक्त करने का संकल्प लें जो गुलामी की मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।"

Come, let us collectively resolve to free ourselves from the colonial mindset that was nothing but a mindset of slavery. pic.twitter.com/gfnmI5BGC0

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

अगले 10 साल में गुलामी की कहानी से पूरी मुक्ति के लिए देशवासियों से मेरा यह विशेष आह्वान…"

अगले 10 साल में गुलामी की मानसिकता से पूरी मुक्ति के लिए देशवासियों से मेरा यह विशेष आह्वान… pic.twitter.com/JwrtBM5ZhH

- Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2025

*****

पीके/केसी/एसकेएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2191099) आगंतुक पटल : 4
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi
Prime Minister’s Office of India published this content on November 18, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on November 18, 2025 at 06:26 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]