01/05/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/05/2026 06:12
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी.राधाकृष्णन ने 5 जनवरी, 2026 को दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी कैंप में राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 का उद्घाटन किया।
देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों से 898 महिला कैडेट सहित कुल2406 कैडेट गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 में भाग ले रहे हैं, जिसका समापन 28 जनवरी, 2026 को प्रधानमंत्री रैली के साथ होगा। ये कैडेट सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, लघु शस्त्र फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस परेड मार्चिंग दस्ते जैसे कई कार्यकलापों में भाग लेंगे।
सेना, नौसेना और वायु सेना से आए एनसीसी कैडेटों ने उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद गुवाहाटी स्थित सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, एनईआर निदेशालय की छात्राओं ने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी । उपराष्ट्रपति नेएनसीसी हॉल ऑफ फेम का भी दौरा किया।
उपराष्ट्रपति ने कैडेटों को संबोधित करते हुए युवाओं और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य अनुशासित, कुशल और मूल्यों से प्रेरित युवाओं पर निर्भर करता है, जिसमें एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उपराष्ट्रपति ने एनसीसीकी 78 साल की विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसीने लगातार जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और देशभक्त नागरिकों का पोषण किया है जो वर्ष 2047 में विकसित भारत की नींव रखेंगे।
उपराष्ट्रपति ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा - "आप गणतंत्र दिवस शिविर में केवल प्रतिभागी नहीं हैं, बल्कि नए भारत की पहचान हैं," उन्होंने साहसिक गतिविधियों, यूथ एक्सचेंज कार्यक्रमों, पर्वतारोहण अभियानों और वर्ष 2025 में 10 एनसीसी कैडेटों द्वारा माउंट एवरेस्ट की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के लिए कैडेटों की सराहना की।
श्री राधाकृष्णन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नागरिक सुरक्षा और आपदा राहत कार्यों में स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले 75000 एनसीसी जवानों के अनुकरणीय योगदान की सराहना की। उन्होंने वायनाड बाढ़ राहत कार्य, पुनीत सागर अभियान, एक पेड़ मां के नाम, नशा मुक्त अभियान, रक्तदान अभियान और हर घर तिरंगा अभियान सहित सामाजिक और पर्यावरणीय पहलों में कैडेटों की सक्रिय भागीदारी की भी प्रशंसा की।
श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ कैडेटों द्वारा प्रस्तुत एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
****
पीके/केसी/जेके/एनजे