Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

12/05/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/05/2025 06:09

स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित नैदानिक ​​उपकरणों को शामिल करने के लिए कदम उठाए गए

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित नैदानिक ​​उपकरणों को शामिल करने के लिए कदम उठाए गए


स्वास्थ्य सेवा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित समाधानों के विकास और अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एम्स दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और एम्स ऋषिकेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया गया है

मंत्रालय ने ई-संजीवनी में सीडीएसएस, डायबिटिक रेटिनोपैथी डिटेक्शन और चेस्ट एक्स-रे क्लासिफायर मॉडल सहित स्वास्थ्य सेवा एआई नवाचारों को गति देने के लिए प्रमुख संगठनों के साथ सहयोग किया है

मधुनेत्रएआई, एक एआई समाधान, एआई-सक्षम डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग के लिए गैर-विशेषज्ञ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाता है; इसे 11 राज्यों में 38 सुविधाओं में लागू किया गया है, जिससे 14,000 रेटिना छवियों की स्क्रीनिंग में सहायता मिली है और 7,100 रोगियों को लाभ हुआ है

टेली-परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सीडीएसएस एआई को ई-संजीवनी में एकीकृत किया गया है; अप्रैल 2023 से मानकीकृत डेटा संग्रह के माध्यम से 282 मिलियन परामर्शों को लाभान्वित करना है

"कफ अगेंस्ट टीबी" एआई समाधान 12-16 प्रतिशत अतिरिक्त केस यील्ड के साथ फुफ्फुसीय टीबी स्क्रीनिंग को बढ़ाता है; मार्च 2023 से 1.62 लाख से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए उपयोग किया गया

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2025 4:18PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता(एआई) का लाभ प्राप्त कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य में एआई-आधारित समाधानों के विकास और उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयूर्विग्यान संस्थान(एम्स), पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और अखिल भारतीय आयूर्विग्यान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश को'कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए उत्कृष्टता केंद्र(सीओई)' के रूप में नामित किया है।

मंत्रालय ने विभिन्न एआई परियोजनाओं के लिए केंद्रीय क्षय रोग प्रभाग, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, सीडैक-मोहाली, आईसीएमआर, एमईआईटीवाई, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारतीय विज्ञान संस्थान(आईआईएससी) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र जैसे प्रमुख संगठनों के साथ सहयोग किया है। मंत्रालय ने तीनों सीओई को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए वाधवानी एआई के साथ भी सहयोग किया है। मंत्रालय ने एआई समाधान विकसित किए हैं, जिनमें -संजीवनी में क्लिनिकल डिसीजन सपोर्ट सिस्टम(सीडीएसएस), डायबिटिक रेटिनोपैथी(डीआर पहचान समाधान) शामिल हैं।

मधुनेत्रएआई(डायबिटिक रेटिनोपैथी पहचान समाधान) एक एआई समाधान है जिसे गैर-विशेषज्ञ स्वास्थ्य कर्मियों को डायबिटिक रेटिनोपैथी की जांच करने में सक्षम बनाने के लिए विकसित किया गया है। यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके रेटिना फंडस छवियों का विश्लेषण करके डायबिटिक रेटिनोपैथी का पता लगाने को स्वचालित करता है, जिससे मानकीकृत, सुलभ और कुशल ट्राइएज सुनिश्चित होता है। यह मानक श्रेणियों में डायबिटिक रेटिनोपैथी को वर्गीकृत करता है, जिससे विशेषज्ञ रेफरल के लिए तत्काल मामलों को प्राथमिकता देकर अनुकूलित संसाधन आवंटन संभव होता है। इस समाधान को11 राज्यों में38 सुविधाओं में लागू किया गया है और14,000 से अधिक रेटिना छवियों की जांच के दौरान एआई सहायता प्रदान की गई है, जिससे7,100 रोगियों को लाभ हुआ है।

'क्लिनिकल डिसीजन सपोर्ट सिस्टम' (सीडीएसएस) एआई समाधान को राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म, -संजीवनी में एकीकृत किया गया है, ताकि रोगी की शिकायतों की प्रविष्टि को सुव्यवस्थित करके और एआई-आधारित विभेदक निदान सिफारिशें प्रदान करके परामर्श की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। अप्रैल2023 में सीडीएसएस एकीकरण के बाद से नवंबर2025 तक, 282 मिलियन -संजीवनी परामर्शों को मानकीकृत डेटा कैप्चर से लाभ हुआ है, जिससे स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में एकरूपता सुनिश्चित हुई है।

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, सामुदायिक परिवेश में फुफ्फुसीय टीबी की जांच के लिए'टीबी के विरुद्ध खांसी' (सीएटीबी) एआई समाधान का उपयोग किया जाता है। लागू किए गए भौगोलिक क्षेत्रों में, इस समाधान ने पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके रोगी की जांच की तुलना में टीबी की रिपोर्ट में12-16 प्रतिशत की अतिरिक्त उपज दिखाई है। मार्च 2023 और30 नवंबर2025 के बीच, 1.62 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच के लिए सीएटीबी समाधान का उपयोग किया गया है।

लागू मानकों और सरकारी नीतियों का सख्त पालन, जिसमें इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(एमईआईटीवाई) द्वारा एआई गवर्नेंस दिशानिर्देश, आईसीएमआर द्वारा बायोमेडिकल रिसर्च और हेल्थकेयर में एआई के अनुप्रयोग के लिए नैतिक दिशानिर्देश, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम2000, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम2023, और इसके तहत बनाए गए नियम तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा हेल्थकेयर के लिए सूचना सुरक्षा नीति शामिल हैं और यह उच्च परिचालन विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

पीके/केसी/एमकेएस/


(रिलीज़ आईडी: 2199488) आगंतुक पटल : 12
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on December 05, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 05, 2025 at 12:09 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]