01/21/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/21/2026 00:08
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर के लोग अपनी लगन और परिश्रम से भारत की प्रगति में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य का जुनून, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के साथ उसका घनिष्ठ संबंध वास्तव में सराहनीय है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मणिपुर आने वाले समय में भी इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;
"मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मणिपुर के लोग भारत की प्रगति को समृद्ध कर रहे हैं। खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति इस राज्य का जुनून उल्लेखनीय है। आने वाले समय में राज्य इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।"
On the occasion of Manipur Statehood Day, I extend my warm greetings to my sisters and brothers of the state. People from Manipur are enriching the progress of India. This state's passion towards sports, culture and nature is noteworthy. May the state continue to move forward on…
- Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2026
***********
पीके/केसी/पीके