Prime Minister’s Office of India

12/18/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/19/2025 01:06

प्रधानमंत्री ने संसद द्वारा शांति विधेयक पारित होने का स्वागत किया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने संसद द्वारा शांति विधेयक पारित होने का स्वागत किया

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2025 9:47PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों द्वारा शांति विधेयक पारित होने का स्वागत करते हुए इसे भारत के प्रौद्योगिकी परिदृश्य के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण बताया है।

प्रधानमंत्री ने विधेयक का समर्थन करने के लिए संसद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विधेयक कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुरक्षित रूप से शक्ति प्रदान करेगा, हरित विनिर्माण को सक्षम बनाएगा और देश तथा विश्व में स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को निर्णायक रूप से बढ़ावा देगा।

श्री मोदी ने कहा कि शांति विधेयक निजी क्षेत्र और युवाओं के लिए भी अनेक अवसरों का सृजन करेगा, और यह भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण करने का आदर्श समय है।

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट मेंलिखा;

संसद के दोनों सदनों द्वारा शांति विधेयक का पारित होना हमारे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी क्षण है। इसके पारित होने में सहयोग देने वाले सांसदों के प्रति मेरी कृतज्ञता। कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुरक्षित रूप से संचालित करने से लेकर हरित विनिर्माण को सक्षम बनाने तक, यह विधेयक देश और विश्व के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को निर्णायक गति प्रदान करता है। यह निजी क्षेत्र और हमारे युवाओं के लिए भी अनेक अवसर खोलता है। भारत में निवेश, नवाचार और विकास करने का यह आदर्श समय है।

The passing of the SHANTI Bill by both Houses of Parliament marks a transformational moment for our technology landscape. My gratitude to MPs who have supported its passage. From safely powering AI to enabling green manufacturing, it delivers a decisive boost to a clean-energy…

- Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2025

****

पीके/केसी/एसएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2206436) आगंतुक पटल : 3
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Gujarati , Kannada , Malayalam
Prime Minister’s Office of India published this content on December 18, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 19, 2025 at 07:06 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]