Prime Minister’s Office of India

12/16/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/17/2025 00:34

प्रधानमंत्री को इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री को इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2025 11:19PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16-17 दिसंबर 2025 को इथियोपिया की अपनी प्रथम द्विपक्षीय यात्रा पर हैं। आज अदीस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में, इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और एक वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक से यह पुरस्कार स्वीकार करना उनके लिए सम्मान की बात है, और उन्होंने इसे अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री डॉ. अबी और इथियोपिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री डॉ. अबी के नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की उनकी पहलों की सराहना की। राष्ट्र निर्माण में ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय शिक्षकों के लिए एक सदी से अधिक समय से इथियोपिया की प्रगति और विकास में योगदान देना सौभाग्य की बात रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह पुरस्कार उन सभी भारतीयों और इथियोपियाई लोगों को समर्पित किया जिन्होंने सदियों से द्विपक्षीय संबंधों को पोषित किया है और इस सम्मान को प्राप्त किए जाने पर 140 करोड़भारतीयों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस पुरस्कार का मिलना भारत और इथियोपिया के बीच घनिष्ठ साझेदारी में एक उपलब्धि है और वैश्विक दक्षिण के सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भी सहायक है।

प्रधानमंत्री के पूर्ण भाषण को यहां देखा जा सकता है। [Link]

****

पीके/केसी/एसएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2205024) आगंतुक पटल : 3
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Malayalam
Prime Minister’s Office of India published this content on December 16, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 17, 2025 at 06:35 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]