Prime Minister’s Office of India

12/20/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/20/2025 05:10

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत-जी राम जी विधेयक को रेखांकित करने वाला एक लेख साझा किया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत-जी राम जी विधेयक को रेखांकित करने वाला एक लेख साझा किया

प्रविष्टि तिथि: 20 DEC 2025 3:22PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का एक लेख साझा किया है, जिसमें विकसित भारत-जी राम जीविधेयक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया है।

लेख में बताया गया है कि विकसित भारत-जी राम जी विधेयक रोजगार गारंटी को बढ़ाकर, स्थानीय नियोजन को लागू करके, श्रमिक सुरक्षा एवं कृषि उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं को एकीकृत करके, अग्रिम पंक्ति की क्षमता को मजबूत कर शासन व्यवस्था का आधुनिकीकरण करके ग्रामीण आजीविका में परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखता है। लेख में यह भी कहा गया है कि यह विधेयक सामाजिक सुरक्षा से पीछे हटना नहीं बल्कि उसका नवीनीकरण है।

केंद्रीय मंत्री के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा, "इस अत्यंत महत्वपूर्ण लेख में, केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj ने समझाया है कि विकसित भारत-जी राम जी विधेयक रोजगार गारंटी को बढ़ाकर, स्थानीय नियोजन को लागू करके, श्रमिक सुरक्षा और कृषि उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं को एकीकृत करके, अग्रिम पंक्ति की क्षमता को मजबूत कर शासन व्यवस्था का आधुनिकीकरण करके ग्रामीण आजीविका में परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखता है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि यह विधेयक सामाजिक सुरक्षा से पीछे हटना नहीं, बल्कि उसका नवीनीकरण है।"

In this must-read article, Union Minister Shri @ChouhanShivraj explains how the Viksit Bharat G RAM G Bill aims to transform rural livelihoods by enhancing the employment guarantee, embedding local planning, balancing worker security with farm productivity, converging schemes,… https://t.co/j6Cy1SstnL

- PMO India (@PMOIndia) December 20, 2025

***

पीके/केसी/जेके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2206979) आगंतुक पटल : 4
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Assamese , Gujarati
Prime Minister’s Office of India published this content on December 20, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 20, 2025 at 11:10 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]