Prime Minister’s Office of India

12/30/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/30/2025 02:48

प्रधानमंत्री ने रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर एक लेख साझा किया है, जिसमें शासन के निरंतर बाधाओं को दूर करने वाले समग्र कार्यों का उल्‍लेख है

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर एक लेख साझा किया है, जिसमें शासन के निरंतर बाधाओं को दूर करने वाले समग्र कार्यों का उल्‍लेख है

प्रविष्टि तिथि: 30 DEC 2025 1:16PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर एक लेख साझा किया है, जिसमें शासन के समग्र कार्यों पर प्रकाश डाला गया है, जिसके माध्यम से निरंतर बाधाओं को दूर किया गया है।

श्री मोदी ने इन व्‍यापक सुधारों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत की विकास गाथा श्रम कानूनों और व्यापार समझौतों से लेकर लॉजिस्टिक, ऊर्जा और बाजार सुधारों तक, विश्वसनीयता, स्थिरता और दीर्घकालिक विश्वास पर आधारित है।

केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक्‍स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा:

केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri ने रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर अपने लेख में शासन के सप्‍ताह-दर-सप्‍ताह बाधाओं को दूर करने वाले समग्र कार्यों का उल्‍लेख किया है।

भारत की विकास गाथा श्रम कानूनों और व्यापार समझौतों से लेकर लॉजिस्टिक्‍स, ऊर्जा और बाजार सुधारों तक, विश्वसनीयता, स्थिरता और दीर्घकालिक विश्वास पर आधारित है।

Union Minister Shri @HardeepSPuri writes on Reform Express 2025. He reflects on the quiet, cumulative work of governance that cleared bottlenecks week after week.

From labour laws and trade agreements to logistics, energy and market reforms, India's growth story is being built… https://t.co/RharQefmsW

- PMO India (@PMOIndia) December 30, 2025

***

पीके/केसी/जेके/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2209750) आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English
Prime Minister’s Office of India published this content on December 30, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 30, 2025 at 08:48 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]