12/30/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/30/2025 02:48
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर एक लेख साझा किया है, जिसमें शासन के समग्र कार्यों पर प्रकाश डाला गया है, जिसके माध्यम से निरंतर बाधाओं को दूर किया गया है।
श्री मोदी ने इन व्यापक सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की विकास गाथा श्रम कानूनों और व्यापार समझौतों से लेकर लॉजिस्टिक, ऊर्जा और बाजार सुधारों तक, विश्वसनीयता, स्थिरता और दीर्घकालिक विश्वास पर आधारित है।
केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा:
केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri ने रिफॉर्म एक्सप्रेस 2025 पर अपने लेख में शासन के सप्ताह-दर-सप्ताह बाधाओं को दूर करने वाले समग्र कार्यों का उल्लेख किया है।
भारत की विकास गाथा श्रम कानूनों और व्यापार समझौतों से लेकर लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और बाजार सुधारों तक, विश्वसनीयता, स्थिरता और दीर्घकालिक विश्वास पर आधारित है।
Union Minister Shri @HardeepSPuri writes on Reform Express 2025. He reflects on the quiet, cumulative work of governance that cleared bottlenecks week after week.
From labour laws and trade agreements to logistics, energy and market reforms, India's growth story is being built… https://t.co/RharQefmsW
***
पीके/केसी/जेके/ओपी