Prime Minister’s Office of India

10/16/2025 | Press release | Distributed by Public on 10/16/2025 07:54

Text of PM's address at the launch of various development projects in Kurnool, Andhra Pradesh

Prime Minister's Office

Text of PM's address at the launch of various development projects in Kurnool, Andhra Pradesh

Posted On: 16 OCT 2025 7:16PM by PIB Delhi

सोदरा सोदरी-मणुलकु नमस्कारमुलू।

आंध्र प्रदेश के गवर्नर एस. अब्दुल नज़ीर जी, यहां के लोकप्रिय और कर्मठ मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू जी, केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू जी, चंद्रशेखर पेम्मसानी जी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा जी, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण जी, राज्य सरकार में मंत्री नारा लोकेश जी, अन्य सभी मंत्रीगण, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट पीवीएन माधव जी, सभी सांसद, विधायकगण, और विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हुए बहनों और भाइयों!

सबसे पहले मैं अहोबिलम के भगवान नरसिंह स्वामी और महानन्दी के श्री महानन्दीश्वर स्वामी को प्रणाम करता हूं। मैं मं‍त्रालयम के गुरु श्री राघवेंद्र स्वामी से भी, हम सभी के लिए आशीर्वाद मांगता हूं।

साथियों,

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम् के पाठ में आता है- सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। यानी, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम भगवान सोमनाथ, और द्वितीय भगवान मल्लिकार्जुन का नाम एक साथ आता है। मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ। बाबा विश्वनाथ की धरती काशी की सेवा का अवसर मिला, और आज श्रीशैलम का आशीर्वाद मिल रहा है।

साथियों,

श्रीशैलम में दर्शन के बाद मुझे शिवाजी स्फूर्ति केंद्र जाकर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला। मैं इस मंच से भी छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करता हूं। मैं अल्लमा प्रभु और अक्क महादेवी जैसे शिवभक्तों को भी प्रणाम करता हूं। मैं श्री उय्याल-वाडा नरसिम्हा रेड्डी गारु और हरी सर्वोत्तम राव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक नमन देता हूं।

साथियों,

हमारा आंध्र प्रदेश स्वाभिमान और संस्कृति की धरती है, और साथ ही साइंस और इनोवेशन का सेंटर भी है। यहाँ असीमित संभावनाएं भी हैं, और युवाओं का अनंत सामर्थ्य भी है। आंध्र को अगर जरूरत थी, तो सही विज़न और सही नेतृत्व की जरूरत थी। आज चंद्रबाबू नायडू गारु और पवन कल्याण गारू के रूप में आंध्रा के पास वो विजनरी लीडरशिप भी है, और केंद्र सरकार का पूरा सहयोग भी है।

साथियों,

पिछले 16 महीनों में आंध्र प्रदेश में विकास की गाड़ी तेज गति से दौड़ रही है। डबल इंजन की सरकार में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है। आज दिल्ली और अमरावती मिलकर तेज विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। और जैसा चंद्रबाबू ने कहा, इस तेज गति को देखकर के, मैं कह सकता हूं कि 2047 में आजादी के जब 100 साल होंगे, 'विकसित भारत' होकर रहेगा। अभी बाबू ने बहुत ही भावना के साथ अपने विचारों को व्यक्त किया, लेकिन मैं विश्वास से कहता हूं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की सदी होने वाली है, 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है।

साथियों,

आज भी यहां सड़क, बिजली, रेलवे, हाइवे और व्यापार से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स राज्य में connectivity को मजबूत करेंगे, industry को बढ़ावा देंगे, और लोगों के जीवन को आसान बनाएंगे। इन परियोजनाओं से करनूल और आसपास के इलाकों को बहुत फायदा मिलेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं।

साथियों,

किसी भी देश और राज्य के विकास के लिए Energy Security बहुत जरूरी है। आज यहां बिजली के क्षेत्र में around Three Thousand Crore Rupees का Transmission Project शुरू हुआ है। इससे देश की Energy Capacity और बढ़ेगी।

साथियों,

तेज विकास के बीच हमें पुरानी स्थितियों को भी भूलना नहीं है। 11 साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति electricity की खपत औसतन One Thousand Unit से भी कम थी। तब देश को ब्लैक-आउट्स जैसी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता था। हमारे गाँवों में बिजली का खंभा भी नहीं लगा था। आज क्लीन एनर्जी से लेकर देश के टोटल एनर्जी प्रॉडक्शन तक, भारत हर क्षेत्र में नए record बना रहा है। आज देश के हर गाँव तक बिजली पहुँच चुकी है। प्रति व्यक्ति electricity का इस्तेमाल बढ़कर One Thousand Four Hundred Unit हो गया है। इंडस्ट्री से लेकर हाउसहोल्ड तक, सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है।

साथियों,

देश की इस energy revolution का एक बड़ा केंद्र हमारा आंध्र प्रदेश है। चंद्रबाबू के नेतृत्व में आज यहाँ श्रीकाकुलम से अनुगुल तक Natural Gas Pipeline Project शुरू हुआ है। ये पाइपलाइन लगभग Fifteen Lakh घरों को gas supply देगी। आज चित्तूर में LPG Bottling Plant शुरू हुआ है। ये plant रोज़ाना Twenty Thousand Cylinders भरने की क्षमता रखता है। इससे local transport और storage सेक्टर में jobs बढ़ेंगी, युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।

साथियों,

विकसित भारत के लक्ष्य तक तेजी से पहुंचने के लिए आज देश में मल्टी-मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। विलेज से सिटी, और सिटी से पोर्ट तक कनेक्टिविटी पर हमारा बहुत जोर है। सब्बवरम-शीलानगर के बीच नया Highway तैयार होने से कनेक्टिविटी और बढ़ेगी। रेलवे के क्षेत्र में भी नए युग की शुरुआत हुई है। नई रेल लाइनों की शुरुआत होने से, रेल फ्लाईओवर बनने से, यात्रियों को सुविधा मिलेगी और इस क्षेत्र के उद्योगों को नई गति मिलेगी।

साथियों,

आज 2047 के विकसित भारत का संकल्प हम सबके सामने है। और इस संकल्प को स्वर्ण आंध्रा के लक्ष्य से नई ऊर्जा मिल रही है। हम सब जानते हैं, जब टेक्नोलॉजी की बात होती है, तो हमारा आंध्रा और यहाँ के युवा बहुत आगे रहते हैं। डबल इंजन की सरकार में हम आंध्रा के इस potential को और बढ़ा रहे हैं।

साथियों,

आज भारत की, और आंध्र प्रदेश की स्पीड और स्कोप, उसको पूरी दुनिया देख रही है। दो दिन पहले ही आंध्र प्रदेश में गूगल ने बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। गूगल यहां हमारे आंध्र प्रदेश में भारत का पहला Artificial Intelligence Hub बनाने जा रही है। और कल जब मैं गूगल के CEO से बात कर रहा था, उन्होंने मुझे कहा कि अमेरिका के बाहर, दुनिया के कई देशों में हमारा निवेश है, लेकिन सबसे ज्यादा निवेश अब हम आंध्र में करने जा रहे हैं। इस नए AI Hub में पावरफुल AI इंफ्रास्ट्रक्चर, Data Center कैपेसिटी, large-scale energy sources और expanded fiber-optic network शामिल है।

साथियों,

गूगल के इस AI Hub investment में एक नया International Subsea Gateway बनाया जाएगा। इसमें कई International Sub-sea Cables शामिल होंगी, जो भारत के Eastern Coast पर विशाखापट्टनम तक पहुंचेंगी।

साथियों,

इस प्रोजेक्ट से विशाखापट्टनम एक AI और connectivity hub के रूप में स्थापित होगा। ये केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को सेवा देगा। मैं इसके लिए आंध्रा के लोगों को विशेष बधाई देता हूं और चंद्रबाबू के विजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं।

साथियों,

भारत के विकास के लिए आंध्र प्रदेश का विकास जरूरी है। और मैं मानता हूं, आंध्रा के विकास के लिए रायलसीमा का विकास भी जरूरी है। आज करनूल की ज़मीन पर जो काम शुरू हुए हैं, वे रायलसीमा के हर जिले में jobs और prosperity के नए दरवाज़े खोलेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से यहाँ industrial development को और गति मिलेगी।

साथियों,

हमें आंध्र प्रदेश के तेज विकास के लिए नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स और hubs बनाने होंगे। इसके लिए सरकार ओर्वकल और कोप्पर्ती को आंध्र प्रदेश की नई industrial identity के रूप में develop कर रही है। ओर्वकल और कोप्पर्ती में निवेश बढ़ने से रोजगार के नए अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।

साथियों,

आज दुनिया भारत को 21वीं सदी के नए manufacturing सेंटर के रूप में देख रही है। इस सफलता का सबसे बड़ा आधार है- आत्मनिर्भर भारत का विज़न। हमारा आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की सफलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है।

साथियों,

कांग्रेस सरकारों ने आंध्र प्रदेश की क्षमताओं की उपेक्षा करके पूरे देश का नुकसान किया था। जो राज्य पूरे देश को आगे लेकर जा सकता था, उसे खुद अपने विकास के लिए संघर्ष करने की नौबत आ गई। मुझे खुशी है कि अब NDA सरकार में आंध्रा की तस्वीर बदल रही है। आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की नई ताकत बन रहा है। आंध्रा में मैन्युफैक्चरिंग तेज़ी से बढ़ रही है। निम्मलुरु में Advanced Night Vision Factory का आरंभ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक और कदम है। इस फैक्ट्री से Night Vision उपकरणों, मिसाइलों के लिए sensors और ड्रोन गार्ड सिस्टम बनाने का भारत का सामर्थ्य बढ़ेगा। यहाँ बने उपकरण भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट्स को भी नई ऊंचाई देंगे। और अभी ऑपरेशन सिंदूर में तो भारत की बनी चीजों की ताकत हमने देख ली है।

साथियों,

मुझे खुशी है कि आंध्रा सरकार ने करनूल को भारत का ड्रोन हब बनाने का संकल्प लिया है। ड्रोन इंडस्ट्री के जरिए करनूल और आंध्रा में futuristic technologies से जुड़े कई नए सेक्टर्स का विकास होगा। और अभी मैंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन्स का कमाल दुनिया को भी अचरज कर गया है। आने वाले समय में, करनूल ड्रोन सेक्टर में देश की ताकत बनने वाला है।

साथियों,

हमारी सरकार का विज़न है- citizen centric development! इसके लिए हम लगातार नए reforms के जरिए citizens के जीवन को आसान बना रहे हैं। देश में 12 लाख रूपये तक की आय पूरी तरह से टैक्स फ्री हो चुकी है। सस्ती दवाइयाँ, सस्ता इलाज, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड, जैसी अनगिनत सुविधाएं, इनसे ease of living का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।

साथियों,

नवरात्रि के पहले दिन से GST में भी भारी कटौती की गई है। मुझे देखकर बहुत खुशी है कि नारा लोकेश गारू के नेतृत्व में, यहां लोग GST बचत उत्सव को सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप इतनी सफलता से 'Super GST - Super Savings' अभियान भी चला रहे हैं। मुझे बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के लोगों को नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म से 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की savings होगी। ये savings इस बार त्योहारों का आनंद और बढ़ा रही हैं। लेकिन मेरा एक आग्रह भी है। हमें GST बचत उत्सव को vocal for local के संकल्प के साथ मनाना है।

साथियों,

विकसित आंध्रा से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा। मैं एक बार फिर नए प्रोजेक्ट्स के लिए आंध्र प्रदेश के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मेरे साथ बोलिए- भारत माता की जय। यहां कोई दो बच्चे कब से वो पेंटिग लेकर खड़े हैं, जरा हमारे SPG के लोग उसको कलेक्ट कर लें, उनसे कलेक्ट कर लीजिए वहां से। मेरे साथ बोलिए- भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय।

बहुत-बहुत धन्यवाद!

*****

MJPS/ST/RK


(Release ID: 2180063) Visitor Counter : 11
Read this release in: हिन्दी
Prime Minister’s Office of India published this content on October 16, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on October 16, 2025 at 13:55 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]