01/10/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/10/2026 09:44
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने कर्नाटक स्टेट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (केएससीएए) के साथ मिलकर 10 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में एक दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम और वर्कशॉप का आयोजन किया।
आउटरीच प्रोग्राम का उद्घाटन एनएफआरए के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने किया, जिन्होंने पिछले कई दशकों में भारत के विकास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया।
श्री गुप्ता ने केएससीएए द्वारा अपने सदस्यों के कौशल और क्षमताओं को मज़बूत करने में निभाई गई सक्रिय भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने एसएमपी सहित भारतीय ऑडिट फर्मों को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए, विशेष रूप से बड़ी और जटिल संस्थाओं के ऑडिट में, अपनी क्षमताओं को लगातार बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बेंगलुरु में आयोजित प्रोग्राम में बड़ी संख्या में ऑडिट प्रैक्टिशनर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें स्मॉल एंड मीडियम ऑडिट प्रैक्टिशनर्स (एसएमपी) के साथ-साथ बड़ी ऑडिट फर्मों के पेशेवर भी शामिल थे। विविध भागीदारी से सार्थक बातचीत, विचारों का आदान-प्रदान और विभिन्न आकार की फर्मों में ऑडिट गुणवत्ता की चुनौतियों पर चर्चा हुई, जिससे समग्र विचार-विमर्श समृद्ध हुआ।
एनएफआरए के पूर्णकालिक सदस्य श्री पी. डेनियल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और एनएफआरए के ऑडिट इंस्पेक्शन फ्रेमवर्क और ऑडिट गुणवत्ता को बेहतर बनाने में इंस्पेक्शन की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इंस्पेक्शन के नतीजे ऑडिट फर्मों के लिए महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया तंत्र का काम करते हैं और प्रणालियों, प्रक्रियाओं व पेशेवर निर्णय को मजबूत बनाने में योगदान देते हैं।
आउटरीच प्रोग्राम में ऑडिट प्रैक्टिस के मुख्य पहलुओं पर केंद्रित तकनीकी सत्र शामिल थे, जिसमें ऑडिट स्ट्रेटेजी डॉक्यूमेंटेशन, ऑडिट सैंपलिंग, भौतिक गड़बड़ी का जोखिम और ऑडिट का समापन शामिल था। इन सत्रों का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन के पेशेवर कार्यों में ऑडिट की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी देना था।
एनएफआरए हाल ही में अपनी थीम "बेहतर वित्तीय रिपोर्टिंग इकोसिस्टम बनाना" के तहत ऑडिट करने वालों के लिए स्टेकहोल्डर आउटरीच प्रोग्राम और वर्कशॉप की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य देश में ऑडिट की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और पेशेवर क्षमता को बढ़ाना है।
इस पहल के तहत, एनएफआरए ने हैदराबाद (26 सितंबर 2025) और इंदौर (06 अक्टूबर 2025) में भी आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए हैं।
*****
पीके/केसी/एसके/एसएस